IPL Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बड़े बदलाव किए हैं. इन नए नियमों के बाद आईपीएल पूरी तरह बदल जाएगा. बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों के प्रति सख्ती दिखाते हुए नए नियमों पर मुहर लगाई है. अब इस नए नियम के बाद अगर कोई विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं करता है तो वह ऑक्शन के लिए अयोग्य होगा. ऐसे खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन में नहीं आएगा और उस पर बिडिंग नहीं होगी.

अब विदेशी खिलाड़ियों पर कसेगा शिकंजा

अब तक ऐसा देखा गया कि आईपीएल ऑक्शन में भारी-भरकम राशि मिलने के बावजूद विदेशी खिलाड़ी सीजन शुरू होने से पहले चोट या फिर अन्य परेशानियों का हवाला देकर सीजन से बाहर होते रहे हैं. इससे संबंधित आईपीएल टीमों की परेशानी बढ़ती रही है, लेकिन अब बीसीसीआई ने सख्त रूख अपनाया है. अगर अब किसी खिलाड़ी को आईपीएल ऑक्शन में खरीदा जाता है और वह इसके बाद अपना नाम वापस ले लेता है तो फिर उस खिलाड़ी को 2 सीजन के लिए बैन कर दिया जाएगा. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद आईपीएल टीमों को अपनी बेहतर रणनीति बनाने में आसानी होगी.

बताते चलें कि पिछले दिनों बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मेगा ऑक्शन से पहले नए नियमों का एलान किया. आईपीएल टीमें मेगा ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. इसके अलावा आईपीएल टीमों के पास राइट टू मैच कार्ड होगा. जिसके जरिए ऑक्शन में आईपीएल टीमें अपने किसी एक खिलाड़ी को फिर से जोड़ सकेंगी. इस तरह टीमों के पास अपने पुराने 6 खिलाड़ियों को वापस शामिल करने का मौका होगा. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन नवंबर-दिसंबर महीने में हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: रोहित-विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम, क्या न्यूजीलैंड सीरीज में आएंगे नजर?

नई दिल्ली में बदला सड़क का नाम, वेस्टइंडीज और क्रिस गेल से कनेक्शन: PM मोदी ने खुद दी जानकारी



Source link