India vs New Zealand Live Score Updates: भारत और न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खो कर 180 रन बना लिए थे. भारत की पहली पारी महज 46 रन बनाकर सिमट गई थी, इस तरह कीवी टीम अब तक 134 रनों की बढ़त कायम कर चुकी है. न्यूजीलैंड अब तीसरे दिन अपना स्कोर 180 रन से आगे बढ़ाएगी, वहीं टीम इंडिया सुबह न्यूजीलैंड को जल्दी समेटने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

फिलहाल रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल क्रीज पर डटे हुए हैं. रचिन ने 22 रन बना लिए हैं, दूसरी ओर मिचेल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनकी पार्टनरशिप 26 रनों की हो गई है. टीम इंडिया के लिए अभी तक तीनों विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए हैं. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले ही रविचंद्रन अश्विन ने डेवोन कॉनवे को 91 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा था. उनके अलावा कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा भी एक-एक विकेट ले चुके हैं.

भारत इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरा था, लेकिन ये फैसला रोहित एंड कंपनी पर उल्टा पड़ गया. 9 रन पर भारतीय टीम को पहला झटका लगने के बाद जैसे विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया था. विराट कोहली, सरफराज खान और केएल राहुल समेत ऐसे 5 बल्लेबाज रहे जो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम मजबूती से मैदान में डटी हुई है.

चूंकि पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था, इसलिए दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9:15 पर शुरू करवाया गया था. तीसरे दिन का खेल भी इसी समय पर शुरू होना है. मैच के तीसरे दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बारिश के विलेन बनने की संभावना बहुत कम है. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन शाम के समय हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है.



Source link