Late Pregnancy : बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे शादी के 12 साल बाद मां बनने वाली हैं. उनकी शादी 2012 में ब्रिटिश म्‍यूजिशियन बेनेडिक्‍ट टेलर से हुई थी. उनकी प्रेगनेंसी के बाद एक बार फिर लेट प्रेगनेंसी को लेकर कई तरह के सवाल सामने आ रहे हैं.

बहुत से लोगों के मन में चल रहा है आखिर आजकल कपल इतनी लेट प्रेगनेंसी क्यों चाहते हैं, क्या इसका भी कोई फायदा है, क्योंकि देर से मां बनने के तो सिर्फ नुकसान ही नुकसान बताए जाते हैं. अगर आप के मन में भी इसी तरह के सवाल हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिर युवा पैरेंट्स बनने में आजकल इतनी देरी क्यों कर रहे हैं…

यह भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट

क्या लेट प्रेगनेंसी के भी फायदे हैं

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, देर से प्रेगनेंसी प्‍लान करने के भी फायदे हो सकते हैं. इससे कपल्‍स को इमोशनली मैच्‍योर होने के लिए समय मिल जाता है, वे समझदारी से बच्चे का सही पालन-पोषण कर पाते हैं. लाइफ में इस उम्र तक ज्यादातर कपल्स आर्थिक रूप से भी सक्षम बन जाते हैं. कई साल एक-दूसरे के साथ रहने से उनमें अच्छी अंडरस्टैंडिंग बन जाती है और वे मिलकर बच्चे की देखभाल कर लेते हैं.

लेट प्रेगनेंसी क्यों प्लान कर रहे ज्यादातर कपल्स

1. प्रेगनेंसी के कई ऑप्शन

लेट प्रेगनेंसी मतलब 35 की उम्र के बाद मां बनने में दिक्कत आती है लेकिन अब महिलाओं के पास इसके कई ऑप्शन आ गए हैं. IVF, एग फ्रीजिंग, फीटस फ्रीजिंग और सरोगेसी जैसे ट्रीटमेंट से ज्यादा उम्र की महिलाएं भी मदरहुड एंजॉय कर रही हैं, जिसकी वजह से लेट प्रेगनेंसी का ट्रेंड बढ़ा है.

2. लाइफ एन्‍जॉय करने की सोच

3. करियर प्रॉयरिटी

आज हर कोई अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है. न्यू कपल्स बच्चे से ज्यादा पैसे कमाने पर फोकस हैं. इसके लिए वे कम से कम 5-10 साल का समय भी मांगते हैं ताकि आर्थिक तौर पर मजबूत हो जाएं. इसके बाद प्रेगनेंसी प्लान कर वे अपने बच्चे को अच्छी लाइफ दे सकते हैं.

4. फ्रीडम चाहते हैं

आजकल लड़कियां शादी के बाद घर संभालने से बचना चाहती हैं, वे पाबंदियों में बंधकर अपना फ्रीडम और स्पेस नहीं खोना चाहती हैं. उन्हें लगता है कि जल्दी बच्चा करने से उन पर बड़ी जिम्मेदारी आ जाएगी, इसलिए लेट प्रेगनेंसी प्लान करती हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें:कम होना ही नहीं हीमोग्लोबिन लेवल का ज्यादा बढ़ना भी हो सकता है खतरनाक, ये होते हैं रिस्क

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link