भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है.
ट्रॉफी की शुरुआत से पहले हम आपको बताएंगे कि कैसे हरभजन सिंह 2007-08 सीरीज के दौरान जेल जाते-जाते बचे थे.
हरभजन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई 2007-08 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारी विवाद में फंस गए थे. उस दौरान दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी.
सिडनी में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान हरभजन सिंह और एंड्रयू सायमंड्स के बीच विवाद हुआ था. मैच के दौरान सायमंड्स ने आरोप लगाया था कि हरभजन सिंह ने उन्हें मंकी कहा था.
भज्जी और सायमंड्स का यह विवाद ‘मंकीगेट’ के नाम से मशहूर हुआ था. भज्जी पर इसके बाद तीन टेस्ट मैचों की प्रतिबंध लगाया गया था.
हालांकि सिडनी कोर्ट में हरभजन सिंह पर लगे आरोप सिद्ध नहीं हो सके थे, जिसके चलते उन पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया था. अगर आरोप सिद्ध हो जाता तो भज्जी को जेल भी जाना पड़ सकता था.
Published at : 30 Oct 2024 11:04 AM (IST)