IND vs NZ 3rd Test Pitch: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार चुकी है. कीवी टीम ने बैंगलुरु के बाद पुणे में भारत को हराया. इस तरह भारत अपने घरेलू सरजमीं पर तकरीबन 12 साल बाद टेस्ट सीरीज हारा. इस सीरीज में कीवी स्पिनरों के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आए हैं. पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारत के 19 विकेट झटके. मिचेल सैंचनर ने 13 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, तीसरे टेस्ट से पहले वानखेड़े की पिच को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट के लिए रैंक टर्नर पिच की डिमांड की है. इससे पहले भारत ने पुणे में स्पिनरों के अनुकूल पिच की मांग की थी, लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. भारत को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, भारतीय टीम को वानखेड़े की पिच रास नहीं आई. इसके बाद भारतीय टीम ने क्यूरेटर से स्पिनरों के अनुकूल पिच तैयार करने की डिमांड की है. ऐसा कहा जा रहा है कि वानखेड़े की पिच रैंक टर्नर पिच होगी. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पहले दिन से ही स्पिनरों की मदद करने वाली पिच तैयार करने का अनुरोध किया है.

बताते चलें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज बेशक हार चुकी है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर तीसरा टेस्ट बेहद अहम है. अगर भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में हारी तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राहें बेहद मुश्किल हो जाएंगी. हालांकि, भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है, लेकिन दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बेहद मामूली फासला रह गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भारत 62.820 PCT के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.50 PCT के साथ दूसरे पायदान पर है.

ये भी पढ़ें-

गौतम गंभीर ने यूं ही नहीं हर्षित राणा पर खेला है इतना बड़ा दांव, बैटिंग और बॉलिंग का यह प्रदर्शन बयां कर रहा सब

Watch: आउट और नॉट आउट पर धोनी और साक्षी के बीच जमकर बहस, वाइफ ने ऐसा कह दिया कि माही रह गए हैरान



Source link