IPL 2025 के लिए सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट तैयार करके BCCI को देनी है. अनकैप्ड प्लेयर रूल के वापस आने से कई दिग्गज खिलाड़ियों को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया जा सकता है.
एमएस धोनी ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था. उन्हें भारत के लिए 5 साल से ज्यादा समय हो चुका है, इसलिए ऑक्शन में CSK उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन करेगी. इसके लिए उन्हें 4 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी.
मोहित शर्मा सितंबर 2015 के बाद भारतीय टीम में वापस नहीं आए हैं. मोहित 2023 से गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और इस बार GT उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन कर सकती है. पिछले सीजन उन्होंने कुल 13 विकेट लिए थे.
संदीप शर्मा भी 2015 के बाद कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. RR उन्हें IPL 2024 के लिए अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो संदीप को IPL 2024 की तुलना में 8 गुना सैलरी मिलेगी.
पीयूष चावला ने 2023 में मुंबई इंडियंस में वापसी की और पिछले दो सीजन में कुल मिलाकर 35 विकेट चटका चुके हैं. पीयूष के पास अनुभव का भंडार है. चावला ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2012 में खेला था.
अमित मिश्रा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 150 से अधिक विकेट चटकाए हैं, लेकिन फरवरी 2017 के बाद वो टीम इंडिया के लिए खेलते नहीं दिखे हैं. पिछले सीजन वो केवल एक मैच खेले, जिसमें उनहोंने LSG के लिए खेलते हुए सिर्फ एक विकेट लिया था.
Published at : 30 Oct 2024 05:21 PM (IST)