Imane Khelif Confirmed As Man In Medical Report: अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीता था. अल्जीरियाई बॉक्सर ने महिला कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. ओलंपिक के दौरान इमान के जेंडर को लेकर विवाद हुआ था. अब सामने आई मेडिकल रिपोर्ट वाकई चौंका देने वाली हैं, जिनमें बताया गया कि इमान के अंदर पुरुषों वाले कई अंग हैं. 

दस्तावेज के अनुसार, जिसे फ्रांसीसी पत्रकार जफर ऐत औदिया सुरक्षित करने में सफल थे, उसमें बताया गया कि खलीफ के पास आंतरिक अंडकोष (Internal Testicles) और XY गुणसूत्र (पुरुष गुणसूत्र) हैं, जो 5-अल्फा रिडक्टेस अपर्याप्तता नामक डिसऑर्डर की तरफ इशारा करते हैं. 

बता दें कि ओलंपिक के दौरान इमान खलीफ के सामने खेलने वाली कई महिला बॉक्सर ने इशारों-इशारों में इस बात को उजागर करना चाहा था कि इमान के पास XY गुणसूत्र हैं. पेरिस के क्रेमलिन-बिसेत्रे अस्पताल और अल्जीयर्स के मोहम्मद लामाइन डेबाघिन अस्पताल के एक्सपर्ट्स ने 2023 की एक रिपोर्ट में कई खुलासे किए थे. 

रिपोर्ट में इमान के जैविक लक्षणों के बारे में बताया गया, जैसे आंतरिक अंडकोष का अस्तित्व और गर्भाशय (Uterus) की कमी. इसके अलावा Redux की रिपोर्ट के मुताबिक, एक MRI में इमान के माइक्रोपेनिस की मौजूदगी का भी पता चला. अब देखना दिलचस्प होगा कि रिपोर्ट सामने आने के बाद इमान पर क्या कुछ एक्शन होता है. 

इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने किया था बैन

यह कोई पहली बार नहीं है कि जब इमान खलीफ के जेंडर पर सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले 2023 में इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन उन्हें बैन भी कर चुका है. दिल्ली में बॉक्सिंग एसोसिएशन ने इमान को वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल मैच में हिस्सा लेने से बैन कर दिया था. 

जेंडर विवाद पर पहले क्या बोल चुकी हैं खलीफ?

अपने जेंडर विवाद पर इमान खलीफ ने पहले कहा था, “बाकी किसी भी महिला की तरह मैं भी महिला हूं. मैं एक महिला के रूप में पैदा हुईं, मैं एक महिला की तरह रहती हूं और मैं क्वालीफाई करती हूं.” यूएस के पूर्व राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप, लेखक जे.के. राउलिंग और टेसला के सीईओ एलन मस्क इमान खलीफ के जेंडर पर बात की थी, जिसके बाद इमान ने कहा था कि इन लोगों की वजह से फैलाए गए विवाद से उन्हें बहुत असर पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: अब ‘हनुमान जी’ सहारे विराट कोहली, फैन ने भेंट की बहुत प्यारी तस्वीर; वीडियो हुआ वायरल



Source link