ICC Test Rankings, Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में विराट कोहली टॉप-20 से बाहर हो गए हैं. वहीं बाबर आजम को भी तगड़ा नुकसान हुआ है. आईसीसी की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली फिलहाल 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं. ताजा रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 26वें नंबर पर हैं. 

गौरतलब है कि 10 साल बाद विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-20 से बाहर हुए हैं. इससे पहले वह 2014, दिसंबर में टॉप-20 बल्लेबाजों में शामिल नहीं थे. इसके बाद लगातार 10 साल विराट का दबदबा कायम रहा, लेकिन पिछले दो सालों से उनका बल्ला खामोश है और वह लगातार रैंकिंग में पिछड़ते जा रहे हैं. 

पाकिस्तान के बाबर आजम को भी ताजा रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है. बाबर आजम फिलहाल 17वें नंबर पर खिसक गए हैं. बाबर का बल्ला भी पिछले एक साल से खामोश है. इसी वजह से उन्हें पाकिस्तान की टेस्ट टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया था. टेस्ट की पिछली करीब 18 पारियों में बाबर आजम एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. 

जो रूट पहले नंबर पर बरकरार 

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट पहले नंबर पर कायम हैं. उनके 903 प्वाइंट्स हैं. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक हैं. भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल 777 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पांचवें नंबर पर हैं. उनके 757 प्वाइंट्स हैं.  

टॉप-10 में दो भारतीय शामिल 

आईसीसी की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में दो भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल चौथे नंबर पर हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत छठे नंबर पर हैं. पंत के 750 प्वाइंट्स हैं. सातवें नंबर पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल, आठवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा, 9वें नंबर पर पाकिस्तान के सऊद शकील और 10वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन हैं. 



Source link