Cheteshwar Pujara Team India Border Gavaskar Trophy: पिछले दिनों चेतेश्वर पुजारा का नाम काफी चर्चाओं में रहा है, जिनका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन हमेशा लाजवाब रहा है. मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों को देखा जाए तो पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सोशल मीडिया पर एक मुहिम छिड़ चली थी कि पुजारा की टीम इंडिया में वापसी होनी चाहिए. खैर पुजारा टीम में वापस तो नहीं आए हैं, लेकिन उन्हें रवि शास्त्री का सपोर्ट जरूर मिला है. भारत के दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि पुजारा की जगह ले पाना लगभग असंभव प्रतीत होता है.

एक मीडिया चैनल पर चर्चा के समय रवि शास्त्री से पूछा गया कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा जैसी भूमिका कौन अदा कर सकता है. उनका मानना है कि पुजारा की जगह ले पाना बहुत मुश्किल है और उनकी किसी से टूना नहीं करनी चाहिए.

पुजारा की किसी से तुलना नहीं…

रवि शास्त्री ने चेतेश्वर पुजारा के सपोर्ट में आकर कहा, “पुजारा एक अलग किस्म के प्लेयर हैं. उनकी किसी से तुलना नहीं करनी चाहिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पुजारा से सबको उम्मीद लगी होती थीं. आप खड़े रहें, हम सीरीज जीतेंगे, इसलिए तुलना मत कीजिए. मैं अपने निजी विचार रखूं तो मुझे बहुत खुशी है कि मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया में फिर से देख पाउंगा. वो और मैं, दोनों ड्रेसिंग रूम से बाहर होंगे.” रवि शास्त्री ने पुजारा के ऑस्ट्रेलिया आने का जिक्र किया क्योंकि पुजारा को पहले टेस्ट के लिए कमेंट्री टीम का हिस्सा बनाया गया है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दमदार पुजारा का प्रदर्शन

चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में 24 मैचों की 43 पारियों में बैटिंग की है. इन 43 पारियों में उन्होंने 5 शतक और 11 फिफ्टी लगाते हुए कुल 2,033 रन बनाए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका औसत 50.82 का रहा है. मौजूदा क्रिकेटरों की बात करें तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पुजारा के बाद विराट कोहली का नंबर आता है जो अब तक 42 पारियों में 1,979 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहे हार्दिक पांड्या? टेस्ट टीम में कब तक हो पाएगी वापसी



Source link