Virat Kohli Training Border Gavaskar Trophy 2024: विराट कोहली की टेस्ट मैचों में फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. इस साल उन्होंने 12 पारियों में महज 250 रन बनाए हैं. इस बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 अब बस शुरू होने ही वाली है, उससे पहले भारतीय टीम के फील्डिंग कोच रह चुके आर श्रीधर ने हैरतअंगेज खुलासा किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भी कोहली को नेट्स में खूब पसीना बहाते देखा गया. अब श्रीधर ने बताया है कि ‘किंग कोहली’ आखिर किस तरह और कितनी देर ट्रेनिंग करते हैं.

TOI अनुसार आर श्रीधर ने कहा कि यह विराट कोहली के करियर का अलग चरण है, लेकिन फिटनेस के मामले में वो अब भी चरम पर हैं. पूर्व फील्डिंग कोच ने बताया कि कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने से पूर्व ही शायद ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर 1000-1500 गेंद खेल चुके होंगे. उनके अनुसार सेना (SENA) देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में कोहली एक अलग ही लेवल की ट्रेनिंग करते हैं.

विराट कोहली की ट्रेनिंग

आर श्रीधर ने कहा, “विराट कोहली जब भी SENA देशों में खेलने जाते हैं, तब वो पहले टेस्ट से पूर्व ही ट्रेनिंग में जान झोंक देते हैं. वो 10-12 दिन पहले आ जाते हैं और बहुत सारे ट्रेनिंग सेशन करते हैं. वो हर एक ट्रेनिंग सेशन में 200-250 गेंदों का सामना करते हैं. वो अभ्यास और सिम्यूलेशन मैचों के अलावा नेट्स में बहुत सारा समय बिताना पसंद करते हैं. वो आमतौर पर अभ्यास के लिए उस पिच का चयन करते हैं, जिस पर खेलना सबसे कठिन हो.” 

ट्रेनिंग के ये आंकड़े इसलिए बेहद रोचक हैं क्योंकि 240 गेंदों में एक पूरा टी20 मैच समाप्त हो जाता है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में विराट कोहली ने 24 मैचों की 41 पारियों में बैटिंग की है, जिनमें उनके नाम 1,979 रन हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के इतिहास में 8 शतकीय पारी भी खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रवि शास्त्री के बयान से सब हैरान, भारत के स्टार बल्लेबाज को लेकर क्या बोले



Source link