Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Jharkhand Vs Arunachal Pradesh: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में झारखंड ने रन चेज करते हुए सिर्फ 4.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. टीम को जीत दिलाने में ईशान किशन ने अहम योगदान निभाया. ईशान ने 9 छक्के और 5 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
टूर्नामेंट में ग्रुप सी का मुकाबला अरुणाचल प्रदेश और झारखंड के बीच खेला गया. मुकाबले में झारखंड को जीत के लिए 94 रनों का लक्ष्य मिला था. रन चेज करते हुए झारखंड ने 4.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली.
टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे ईशान किशन ने धुआंधार पारी खेलते हुए 23 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 77* रनों की पारी खेली. ईशान का स्ट्राइक रेट 334.78 का रहा. इस दौरान ईशान के साथ क्रीज पर मौजूद उत्कर्ष सिंह ने 6 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए.
फ्लॉप हुई अरुणाचल प्रदेश की टीम
मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और टीम सिर्फ 20 ओवर में 93 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए नंबर 11 पर खेलने वाले अक्षय जैन ने सबसे बड़ी 14 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके निकले. टीम के कुल 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. इस दौरान झारखंड के लिए अनुकुल रॉय ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम ने 4.3 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए जीत अपने नाम कर ली.
झारखंड ने जीता तीसरा मैच
झारखंड ने तीसरा मैच जीतकर ग्रुप सी में खुद को दूसरे पायदान पर काबिज कर लिया है. अब तक झारखंड ने चार मैच खेले हैं. अभी टीम को तीन मैच और खेलने हैं.
ये भी पढ़ें…