Mustafizur Rahman Blessed with Baby Boy: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है. दरअसल, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया है. इसके बाद वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच 8 अक्टूबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. लेकिन इस सीरीज से पहले बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, वह एक बेटे के पिता बन गए हैं. इस खबर के बाद मुस्तफिजुर रहमान वेस्टइंडीज सीरीज को छोड़कर अपने परिवार के साथ खास पल बिताने पर विचार कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शेयर की जानकारी
बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के घर खुशियों ने दस्तक दी है. बुधवार 4 दिसंबर को उनकी वाइफ ने बेटे को जन्म दिया. मुस्तफिजुर ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर की. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “अल्हम्दुलिल्लाह! अल्लाह की कृपा से आज हमें बेटा हुआ है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. कृपया उन्हें अपनी दुआओं में शामिल करें.”

मुस्तफिजुर ने मांगी वेस्टइंडीज सीरीज से छुट्टी
अपने बेटे के जन्म के बाद मुस्तफिजुर रहमान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पैटरनिटी लीव ले लिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी ने बताया कि मुस्तफिजुर ने दिसंबर के लिए छुट्टी मांगी है. अधिकारी ने कहा, “उन्होंने छुट्टी मांगी है, लेकिन हम उनसे बात करेंगे कि वह वनडे या टी20 सीरीज में से किसी एक में खेल सकते हैं या नहीं.”

मुस्‍तफिजुर रहमान अब 16 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलने पर विचार कर सकते हैं. फिलहाल, वह अपने परिवार के साथ इस खास पल का आनंद ले रहे हैं.

IPL 2025 में अनसोल्ड रहे मुस्तफिजुर रहमान
आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मशहूर मुस्तफिजुर रहमान को इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला. 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के बावजूद कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने को तैयार नहीं थी.

मुस्तफिजुर रहमान ने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने 2026 से 2024 तक 57 आईपीएल मैच खेले हैं. इन 57 मैचों में मुस्तफिजुर रहमान ने 8.14 की इकॉनमी से 61 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें:
Watch: U19 एशिया कप में दिखी MS Dhoni की झलक, हरवंश सिंह ने दिखाया ‘नो-लुक स्टंप’ का कमाल!





Source link