Virat Kohli And Harbhajan Singh Dance At Gabba: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है. मुकाबले के दो दिन पूरे हो चुके हैं, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में दिखाई दी है. ऑस्ट्रेलिया की मजबूत स्थिति भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा रही है. इसी बीच विराट कोहली और पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में किंग कोहली डांस करते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली और हरभजन सिंह एक साथ खड़े होते हैं. इसी बीच कोहली डांस करने लगते हैं. डांस करने के बाद कोहली तेजी से हंसने लगते हैं. कोहली को हंसता देख हरभजन सिंह भी हंसने लगते हैं. इसके बाद कोहली और भज्जी के बीच कुछ बातचीत होती है.
वीडियो वायरल होने के बाद हरभजन ने उस दौरान कोहली से की हुई बातचीत के बारे में बताया. स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह ने कहा, “कोहली ने मेरी तरफ देखा और कहा कि जितेंद्र (अभिनेता) आ गए हैं? और फिर कोहली ने ‘नैनों में सपना, सपनों में सजना’ गाना शुरू कर दिया. पहले तो मुझे समझ नहीं आया कि वह क्या कह रहे थे क्योंकि वह दूर थे. फिर वह खुद को रोक नहीं पाए. इसलिए उन्होंने करीब आकर हुक स्टेप्स करने शुरू कर दिए.”
Virat Kohli and Harbhajan Singh having fun together at the Gabba & Kohli dancing with him.👌
– King Kohli, What a lovely character..!!!! ❤️pic.twitter.com/mrijswTmIx
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 14, 2024
गाबा टेस्ट में कमजोर स्थिति में भारत
गाबा में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया अब तक कमजोर स्थिति में दिखाई दी है. मुकाबले के दो दिन पूरे हो चुके हैं. दूसरा दिन समाप्त होने तक पहली पारी में बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया ने 405/7 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसमें सिर्फ 13.2 ओवर ही हो सके थे.
ये भी पढे़ं…