Shreyas Iyer Mumbai vs MP Final SMAT 2024: मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता. उसने दूसरी बार टूर्नामेंट का फाइनल जीता है. मुंबई ने फाइनल में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराया. मुंबई की जीत के साथ अय्यर के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. श्रेयस अय्यर ने महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी एक खास लिस्ट में जगह बना ली है. अय्यर ने एक ही साल में दो अलग-अलग टी20 टूर्नामेंट जीते हैं. 

श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में दूसरी बार किसी टीम को फाइनल में जीत दिलाई है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले आईपीएल का खिताब भी जीता था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था. मुंबई की बात करें तो उसने फाइनल में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराया. एमपी ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई ने 17.5 ओवरों में मैच जीत लिया.

श्रेयस अय्यर के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड –

श्रेयस अय्यर उन कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एक ही साल में दो अलग-अलग टी20 टूर्नामेंट जीते हैं. अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले आईपीएल जीता था. इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं. धोनी ने आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट 2010 में जीता था. रोहित ने आईपीएल और चैंपियंस लीग का टूर्नामेंट 2013 में जीता था.

किस भारतीय कप्तान ने जीते हैं सबसे ज्यादा टी20 टूर्नामेंट –

धोनी बतौर भारतीय खिलाड़ी अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा टूर्नामेंट जीत चुके हैं. धोनी ने 9 बार टी20 फाइनल जीता है. रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 8 बार यह कारनामा किया है. गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक और मनीष पांडे ने 2-2 बार टी20 फाइनल जीता है.

 

यह भी पढ़ें : SMAT 2024 Final: मुंबई ने जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में MP को हराया, सूर्यांश-सूर्या का दमदार प्रदर्शन





Source link