Rohit Sharma IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. अश्विन के संन्यास के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की भी चर्चा शुरू हो गई. अश्विन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बाद ब्रिसबेन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे. रोहित से अश्विन के संन्यास के बाद पुजारा और रहाणे को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया.

दरअसल द गाबा टेस्ट के बाद रोहित और अश्विन प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे. यहां अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी. इसके बाद रोहित से पूछा गया कि क्या पुजारा और रहाणे भी अब दूसरे रोल में नजर आएंगे. इस पर रोहित ने कहा, ”अरे भाई, खाली अश्विन ने रिटायरमेंट अनाउंस किया है. आप लोग मुझे मरवा दोगे. वो दोनों एक्टिव हैं और कभी भी अच्छा परफॉर्म करके आ सकते हैं.” रोहित का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा. 

लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं पुजारा-रहाणे

पुजारा और रहाणे काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चेतेश्वर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. हालांकि वे घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं. रहाणे की बात करें तो उन्होंने आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2023 में खेला था. रहाणे भी घरेलू मैचों में खेल रहे हैं.

ऐसा रहा है रहाणे और पुजारा का करियर –

रहाणे भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 5077 रन बनाए हैं. रहाणे ने 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं 90 वनडे मैचों में 2962 रन बना चुके हैं. पुजारा की बात करें तो उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बनाए हैं. पुजारा ने 19 शतक और 3 दोहरे शतक लगाए हैं. इसके साथ ही 35 अर्धशतक लगा चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें : अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट में कौन था आखिरी शिकार? जानें किस टीम के खिलाफ लिया विकेट





Source link