IND U19 vs BAN U19 Final: भारत ने वीमेंस अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल में बांग्लादेश को हरा दिया. टीम इंडिया ने यह मैच 41 रनों से जीता. उसने इस जीत के साथ खिताब पर कब्जा कर लिया. भारत की बेटियों ने जीत के बाद तिरंगा लहराया. अगर प्लेयर द टूर्नामेंट की बात करें तो यह खिताब जी तृषा को मिला. उनके साथ-साथ आयुषी शुक्ला ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. आयुषी ने फाइनल मैच में 3 विकेट झटके.
जी तृषा ने भारत के लिए बैटिंग में कमाल दिखाया. उन्होंने फाइनल मैच में अर्धशतक जड़ा. तृषा ने टूर्नामेंट की पांच पारियों में 159 रन बनाए. वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहीं. इसी वजह से तृषा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला. भारत के लिए जी कमलिनी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पांच पारियों में 85 रन बनाए. वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहीं.
आयुषी शुक्ला ने लिए सबसे ज्यादा विकेट –
वीमेंस अंडर 19 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट भारत की आयुषी शुक्ला ने लिए. उन्होंने पांच पारियों में कुल 10 विकेट झटके. भारत की परुनिका सिसोदिया ने भी अच्छी गेंदबाजी. उन्होंने 5 पारियों में 9 विकेट लिए. आयुषी की बात करें तो उन्होंने फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लिए.
A brilliant exhibition of batting through the tournament by the Indian opener as G Trisha is adjudged with the Player of the Tournament award! 🏏🔥
Her crucial knocks helped India stay on top of the opposition and emerge victorious! 🏅🇮🇳#ACC #ACCWomensU19AsiaCup pic.twitter.com/qKXfa4JZFH
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 22, 2024
G Trisha is adjudged as the Player of the Finals as her gritty half century helped India post a solid total on the board in the all important finals! 🏅💥#ACC #ACCWomensU19AsiaCup #INDWvsBANW pic.twitter.com/iDuGFEA0Mx
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 22, 2024
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝘾𝙝𝙖𝙢𝙥𝙞𝙤𝙣 𝙁𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜 🏆
Scoreboard ▶️ https://t.co/uREtAlBiiq#TeamIndia | #ACC | #ACCWomensU19AsiaCup | #Final pic.twitter.com/WkSP8KBDmm
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 22, 2024
यह भी पढ़ें : Women’s U19 Asia Cup Final: एशिया कप की चैंपियन बनी टीम इंडिया, फाइनल में बांग्लादेश को 41 रनों से रौंदा