Saim Ayub Century PAK vs SA 3rd ODI: एक तरफ हैरी ब्रूक, नितीश कुमार रेड्डी और विल जैक्स समेत कई युवा खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान को सैम अय्यूब के रूप में एक उभरता और चमकता हुआ सितारा मिल गया है. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया, जिसमें अय्यूब ने 101 रन की पारी खेल सनसनी मचा दी है. यह पिछली पांच वनडे पारियों में उनका तीसरा शतक है. इससे पूर्व उन्होंने टी20 सीरीज में भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन करके दिखाया था.

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान तीसरे मैच में बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 47 कर दी गई. पाक टीम पहले बैटिंग करने उतरी, लेकिन अब्दुल्ला शफीक अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट होकर गोल्डन डक का शिकार बने. मगर उसके बाद सैम अय्यूब ने बाबर आजम के साथ मिलकर 115 रनों की पार्टनरशिप की. बाबर ने 52 रन बनाए और उसके बाद अय्यूब ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ भी 93 रनों की साझेदारी की. उन्होंने 101 रन की पारी के दौरान 13 चौके और 2 छक्के लगाए.

पांच पारियों में 3 शतक

सैम अय्यूब इतनी शानदार लय में चल रहे हैं कि उन्होंने पिछली पांच वनडे पारियों में 3 शतक जड़ डाले हैं. पिछली 5 पारियों में उन्होंने 94.74 के अविश्वसनीय औसत से 379 रन बनाए हैं, जिनमें 3 सेंचुरी शामिल हैं. अय्यूब के वनडे करियर पर नजर दौड़ाएं तो अब तक उन्होंने 9 मैचों में 64.38 के औसत से 515 रन बनाए हैं. जब वनडे क्रिकेट में महान बल्लेबाजों की बात आती है तो सबसे पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे नाम दिमाग में आते हैं.

सैम अय्यूब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पूर्व टी20 सीरीज में भी लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया था. पहले टी20 मैच में उन्होंने तूफानी अंदाज में मात्र 15 गेंद में 31 रन की पारी खेली. वहीं दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 98 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा था.

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy 2025: PCB ने हाइब्रिड मॉडल के लिए जगह की फाइनल, जानें कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच



Source link