India vs Australia 4th Test Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. यह मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होगा. लेकिन इस मैच में संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मेलबर्न में मैच से पहले काफी बारिश हो रही है. मेलबर्न का मौसम फिलहाल मैच के लिए अनुकूल नहीं दिख रहा. रिपोर्ट के मुताबिक यहां रविवार को भारी बारिश हुई है. हालांकि मैच गुरुवार से खेला जाना है.

एकूवेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेलबर्न में सोमवार को भी बारिश की संभालना है. इस दिन 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है. मंगलवार और बुधवार को बारिश की उम्मीद कम है. वहीं गुरुवार भी कम बारिश की संभावना है. गुरुवार को औसत तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अच्छी बात यह है कि इस दिन फिलहाल ज्यादा बारिश की उम्मीद नहीं लग रही है.

क्यों कैंसिल हो सकता है भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट –

टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट के लिए खूब पसीना बहा रही है. अगर गुरुवार को बारिश हुई तो यह मैच आगे बढ़ सकता है. अगर बारिश न रुकी तो मैच रद्द भी किया जा सकता है. टीम इंडिया के कई टेस्ट मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं. इसी साल भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में टेस्ट मैच खेला जाना था. लेकिन लगातार दो दिन की बारिश के बाद मैच रद्द कर दिया गया.

भारत-ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज का ये रहा अब तक रिजल्ट –

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच 295 रनों से जीत लिया था. टीम इंडिया ने इसके बाद वॉर्मअप मैच भी जीता. लेकिन टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था. वहीं तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. अब चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. वहीं आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : Sushila Meena: सचिन तेंदुलकर की एक पोस्ट ने सुशीला मीणा को बना दिया स्टार, जानें किसने गिफ्ट किए जूते



Source link