Ravindra Jadeja vs Axar Patel: पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी. टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 22 फरवरी को खेला जाएगा. बहरहाल इससे पहले भारतीय फैंस की निगाहें स्क्वॉड पर टिकी है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किस-किस खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा? दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों का स्क्वॉड में चयन तय है.

इन खिलाड़ियों से रवींद्र जडेजा को खतरा!

लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह पक्की नहीं मानी जा रही है? हालिया दोनों अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. लिहाजा, रवींद्र जडेजा के लिए स्क्वॉड में जगह बनाना आसान नहीं होगा. दरअसल रवींद्र जडेजा वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम का हिस्सा थे, लेकिन इसके बाद से वह ज्यादा वनडे खेले नहीं हैं. रवींद्र जडेजा ने साल 2022 से 28.50 की स्ट्राइक रेट और 4.58 की इकॉनमी से विकेट लिए हैं. लेकिन क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवींन्द्र जडेजा के ऊपर अक्षर पटेल को तवज्जो मिलेगी?

दरअसल अब तक टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में ज्यादातर मौकों पर अक्षर पटेल को रवींन्द्र जडेजा के बैकअप के तौर पर रखा गया है. रवीन्द्र जडेजा की तुलना में अक्षर पटेल वनडे फॉर्मेट के लिए ज्यादा असरदार माने जाते रहे हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय स्क्वॉड में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किसे तवज्जो दी जाती है. बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 22 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

ये भी पढ़ें-

CT 2025: पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी! सामने आई बड़ी जानकारी

आज ही के दिन मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने थे रोहित शर्मा, MI ने वीडियो शेयर कर 14 सालों के सफर को किया याद



Source link