IND vs ENG T20 Stats: भारत और इंग्लैंड साल 2025 में अपनी-अपनी पहली सीरीज खेलने को तैयार हैं. दोनों टीमों की पांच मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी. पहली भिड़ंत कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में होगी. इस मैदान पर आखिरी टी20 मैच साल 2022 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 17 रन से हराया था. वहीं टी20 में भारत बनाम इंग्लैंड आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने 68 रनों से बाजी मारी थी.
भारत बनाम इंग्लैंड: टी20 में हेड-टू-हेड
टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक भारत और इंग्लैंड 24 बार आमने-सामने आए हैं. 13 बार टीम इंडिया विजयी रही है और 11 बार इंग्लैंड जीता है. भारतीय टीम को इस तथ्य को भी ध्यान में रखना होगा कि वह ईडन गार्डन्स पर खेले टी20 मैचों में अब तक इंग्लैंड को हरा नहीं सका है. ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के अब तक दोनों मैच इंग्लिश टीम ने ही जीते हैं. सीरीज की बात करें तो दोनों देशों के बीच अब तक कुल 8 टी20 सीरीज खेली गई हैं. उनमें से चार पार भारत और तीन बार इंग्लैंड जीता है. एक सीरीज ड्रॉ पर छूटी थी. भारत बनाम इंग्लैंड पिछले 7 टी20 मैचों में से 5 बार भारत विजयी रहा है. आंकड़े बताते हैं कि कोलकाता में इस बार भी टीम इंडिया विजयी रह सकती है.
कोलकाता में टी20 मैचों के आंकड़े
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की बात करें तो अब तक 5 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम विजयी रही है, जबकि 7 मौकों पर चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है. इस मैदान में अब तक सिर्फ एक बार 200 रन का आंकड़ा पार हुआ है, जो पाकिस्तान ने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. पाकिस्तान के 201 रनों के उस रिकॉर्ड को अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है. वहीं भारत का ईडन गार्डन्स में सर्वोच्च स्कोर 186 रन का है, जो उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.
यह भी पढ़ें:
केएल राहुल या ऋषभ पंत, चैंपियंस ट्रॉफी में कौन रहेगा बेहतर विकेटकीपर? आंकड़ो में जानें कौन है बेस्ट