Abhishek Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 13 छक्के जड़े. बहरहाल, इस शानदार पारी के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं, इस सीरीज में अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 5 टी20 मैचों में 55.4 की एवरेज से 279 रन बनाए. हालांकि, इस पूरे सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले वरूण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया.

अभिषेक शर्मा के आसपास कोई नहीं…

वहीं, इस सीरीज में छक्के लगाने के मामले में अभिषेक शर्मा के आसपास कोई नहीं है. इस बल्लेबाज ने सीरीज में रिकॉर्ड 22 छक्के जड़े. जबकि दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 6 छक्के लगाए. इससे पहले अभिषेक शर्मा ने सीरीज की शुरूआत धमाकेदार अंदाज में की. पहले टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रन बना डाले, उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 8 छक्के जड़े. हालांकि, इसके बाद दूसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा का बल्ला खामोश रहा. इस बार अभिषेक शर्मा 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर चलते बने.

इस सीरीज में कैसा रहा अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन-

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर 24 रन बनाए. वहीं, पुणे में चौथे टी20 मुकाबले में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली. लेकिन इस बल्लेबाज का असल अंदाज देखना बाकी था. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा मुकाबला मुंबई में खेला गया. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 13 छक्के जड़े.

ये भी पढ़ें-

Watch: अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी ने जीता सचिन तेंदुलकर का दिल; मास्टर ब्लास्टर ने शेयर किया वीडियो



Source link