Virat Kohli Fans Inside His Gurugram House: विराट कोहली के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं. किंग कोहली की एक झलक पाने के लिए फैंस अक्सर बेताब नजर आते हैं. वहीं अगर खुद विराट कोहली आपको अपने घर के अंदर बुलाकर ऑटोग्राफ दे? यह सुनने में थोड़ा आसाधारण सा लगता है. लेकिन कुछ फैंस के साथ बिल्कुल ऐसा ही हुआ, उन्हें किंग कोहली ने अपने गुड़गांव वाले घर के अंदर बुलाया. अब आप सोच रहे होंगे कि कोहली ने आखिर ऐसा क्यों किया? तो इसके पीछे की वजह जानने के बाद आप भी भारतीय बल्लेबाज की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
बता दें कि विराट कोहली अपने गुड़गांव वाले घर में थे. कोहली की एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ इकट्ठा हुई, जिसमें कुछ फैंस रात में देर तक भारतीय बल्लेबाज के घर के बाहर मौजूद रहे. रात में घर के मौजूद फैंस को देखकर विराट कोहली ने उन्हें घर के अंदर बुलाया और उन्हें ऑटोग्राफ दिया.
फैंस के किंग कोहली के घर के अंदर जाकर ऑटोग्राफ लेने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैंं. कोहली की इस अदा को खूब पसंद किया जा रहा है. कोहली ने फैंस के साथ कुछ तस्वीरें क्लिक करवाईं.
Virat Kohli met fans at his Gurugram house🥹❤️
(1/2)#ViratKohli pic.twitter.com/EwX87rHRGI
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) February 3, 2025
Fans waited for hours during night outside Virat Kohli’s house in Gurugram.
– Virat called the fans inside his house and gave them autographs. 🥹❤️ pic.twitter.com/uW6luzbj79
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 3, 2025
रणजी मैच में विराट को देखने के लिए लगी थी भीड़
बता दें कि विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ मुकाबला खेला था. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. मुकाबले में विराट कोहली को देखने के लिए फैंस बड़ी तादाद में पहुंचे थे. फैंस की तादाद देखकर लगा रहा था कि अरुण जेटली में कोई रणजी मैच नहीं बल्कि कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच चल रहा है. हालांकि मुकाबले में कोहली कुछ खास नहीं कर सके थे. उन्होंने एक पारी में बैटिंग की थी, जिसमें सिर्फ 06 रन बनाकर आउट हो गए थे.
ये भी पढ़ें…