Virat Kohli & Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 6 फरवरी से हो रहा है. वहीं, इस सीरीज से भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों खिलाड़ियों के लिए यह वनडे सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में कब खेले थे और कितने रन बनाए थे? भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली तकरीबन 6 महीने बाद उतरेंगे.

दोनों बल्लेबाजों ने अपने आखिरी वनडे सीरीज में कितने रन बनाए?

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आखिरी वनडे सीरीज में 157 रन बनाए थे. वहीं, उस सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से महज 58 रन निकले थे. साथ ही भारतीय टीम को श्रीलंका ने 2-0 से करारी शिकस्त दी थी. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है? भारतीय फैंस को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों दिग्गज बल्लेबाज जरूर फॉर्म में वापसी करेंगे. इससे पहले पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे थे.

बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को भिड़ेंगी. वहीं, भारत अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

भारत की जीत पर अमिताभ बच्चन ने इंग्लैंड के लिए मजे, बिग बी ने जो कहा उससे अंग्रेजों को लगेगी मिर्ची

लड़ाई-झगड़ा, बहस-तकरार या महज़ अफवाह… टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की सच्चाई आ गई सामने; खुद गंभीर ने खोले राज



Source link