Sanju Samson Injury: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडिमय में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में संजू की उंगली में चोट लगी थी, जिसके चलते अब वह क्रिकेट से करीब 5 से 6 हफ्तों के लिए दूर हो सकते हैं. इस तरह उनका रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पत्ता कटना लगभग तय दिख रहा है. यह चोट संजू के लिए आईपीएल 2025 में भी मुश्किलें पैदा कर सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. बैटिंग के दौरान संजू को उंगली में चोट लगी और वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे. संजू की जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपर के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी.
बीसीसीआई के सोर्स ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ से बात करते हुए कहा, “सैमसन के सीधे हाथ की इंडेक्स फिंगर में फ्रैक्चर हो गया है. उसे ठीक तरह से नेट शुरू करने में पांच से छह हफ्ते लगेंगे. इसलिए उनके 8-12 फरवरी तक पुणे में केरल के लिए रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल खेलने की कोई संभावना नहीं है.”
बता दें कि केरल की टीम 8 से 12 फरवरी के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 का क्वार्टर फाइनल मैच जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र के पुणे क्रिकेट एसोसिएशन में खेलेगी.
आईपीएल 2025 से भी कटेगा पत्ता?
आईपीएल से संजू का पत्ता कटना मुश्किल दिख रहा है. कहा जा रहा है कि टूर्नामेंट तक उनकी वापसी हो सकती है. बीसीसीआई सोर्स के हवाले से आगे कहा गया, “पूरी संभावना है कि उनकी वापसी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए होगी.”
संजू सैमसन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि संजू सैमसन अब तक 16 वनडे और 42 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. वनडे की 14 पारियों में उन्होंने 56.66 की औसत से 510 रन बनाए. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 38 पारियों में संजू ने 25.32 की औसत और 152.38 के स्ट्राइक रेट से 861 रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें…
कितने महीने बाद वनडे मैच खेलेंगे विराट और रोहित? आखिरी मुकाबले में कैसा रहा था प्रदर्शन; जानें सबकुछ