Taekwondo Official Replaced After Fixing: राष्ट्रीय खेल तकनीकी आचरण समिति (GTCC) ने तायक्वोंडो कॉम्पिटिशन के डायरेक्टर को बदल दिया क्योंकि कुछ अधिकारियों पर “कॉम्पिटिशन शुरू होने से बहुत पहले 16 वजन कैटेगरी में से 10” में परिणाम फिक्स करने का आरोप लगाया गया था. GTCC ने एस दिनेश कुमार को कॉम्पिटिशन का नया डायरेक्टर बनाया, जिन्होंने टी प्रवीण कुमार को रिप्लेस किया.
तीन सदस्यीय प्रतिस्पर्धा निवारण समिति (PMCC) की सलाह के बाद ऐसा किया गया. GTCC की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा कि PMCC की सलाह को मान लिया गया है. कॉम्पिटिशन में खिलाड़ियों से गोल्ड मेडल के लिए 3 लाख रुपये, सिल्वर मेडल के लिए 2 लाख रुपये और ब्रॉन्ज मेडल के लिए 1 लाख रुपये मांगे गए.
भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से सोमवार को जारी हुए प्रेस रिलीज में सुनैना कुमारी ने कहा, “यह जरूरी है कि हम PMCC समिति की सलाह को ध्यान में रखें और राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड की अखंडता की रक्षा करें.”
कॉम्पिटिशन से पहले तय हो गए थे नतीजे
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, “सभी हितधारकों के लिए खेल की भावना को बनाए रखना और सभी प्रतिस्पर्धियों को देश के सबसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मौका देना जरूरी है. यह चौंकाने वाला और दुखद है कि नेशनल खेलों के मेडल का फैसला कथित तौर पर कॉम्पिटिशन के शुरू होने से पहले ही खेल के मैदान से दूर किया गया.”
IOA में, हम अपने सभी एथलीटों के प्रति निष्पक्ष रहने और कॉम्पिटिशन में हेरफेर करने और राष्ट्रीय खेलों की छवि खराब करने वाले लोगों से उनकी रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
प्रेस रिलीज में कहा गया कि IOA को बताया गया, “गोल्ड मेडल के लिए 3 लाख रुपये, सिल्वर मेडल के लिए 2 लाख रुपये और ब्रॉन्ज मेडल के लिए 1 लाख रुपये मांगे जा रहे थे.”
GTCC (Games Technical Conduct Committee) and IOA step in to prevent manipulation of competition in Taekwondo: IOA
Indian Olympic Association President PT Usha says, “It is shocking and said that National Games medals were allegedly decided away from the field of play even… pic.twitter.com/5gp8s2TMwg
— ANI (@ANI) February 3, 2025
ये भी पढ़ें…
रेड बॉल फॉर्मेट में हुई सूर्यकुमार की एंट्री, कन्कशन हुए शिवम दुबे को भी मिला मौका