Ravichandran Ashwin on Suryakumar Yadav Form: टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार टी20 सीरीज जीत रही है. लेकिन इन सबके बीच कप्तान सूर्यकुमार के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. जिसके चलते अब उनकी खराब फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अब भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सूर्यकुमार की खराब फॉर्म को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अश्विन ने कहा कि सूर्यकुमार को अब अपनी बल्लेबाजी पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है.

अश्विन ने सूर्यकुमार की फॉर्म पर उठाए सवाल

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से जीती. लेकिन सूर्यकुमार पूरी सीरीज में सिर्फ 28 रन ही बना सके और उनके स्कोर 0, 12, 14, 0 और 2 रहे. रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर कहा कि सूर्यकुमार यादव लगातार एक ही तरह से आउट हो रहे हैं. उन्होंने फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन हर बार वही गलती दोहराई. यही हाल संजू सैमसन का भी रहा, दोनों ही खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और ब्रायडन कार्स की तेज गेंदों के सामने टिक नहीं पाए.

रविचंद्रन अश्विन ने कहा, “सूर्यकुमार की कप्तानी शानदार रही, लेकिन उन्हें अपनी बैटिंग को लेकर आत्ममंथन करने की जरूरत है. जब कोई खिलाड़ी 1-2 मैच में एक ही तरह से आउट होता है, तो समझ में आता है. लेकिन अगर पूरी सीरीज में बार-बार वही गलती दोहराई जाए, तो यह चिंता का विषय बन जाता है.”

उन्होंने आगे कहा, “सूर्यकुमार एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, उन्होंने टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की सोच को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई है. लेकिन अब वक्त आ गया है कि वह अपनी बल्लेबाजी के तरीके पर दोबारा विचार करें.”

सूर्यकुमार का प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव ने अब तक 83 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 38.20 की औसत से 2598 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल है. लेकिन पिछले 9 मैचों से सूर्यकुमार के बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं आया है. आखिरी बार सूर्यकुमार ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 75 रन बनाए थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 21 रन बनाए. इसके बाद सूर्यकुमार दो बार ही 10 रन के स्कोर को पार कर पाए और 2 बार शून्य पर आउट हुए.

  • 75 रन बनाये बांगलादेश के खिलाफ, हैदराबाद, 12 अक्टूबर 2024
  • 21 रन बनाये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, डरबन, 8 नवम्बर 2024
  • 4 रन बनाये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, गकेबेरहा, 10 नवम्बर 2024
  • 1 रन बनाये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, सेंटूरियन, 13 नवम्बर 2024
  • डीडीएनबी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, जोहान्सबर्ग, 15 नवम्बर 2024
  • 0 रन बनाये इंग्लैंड के खिलाफ, ईडन गार्डन्स, 22 जनवरी 2025
  • 12 रन बनाये इंग्लैंड के खिलाफ, चेन्नई, 25 जनवरी 2025
  • 14 रन बनाये इंग्लैंड के खिलाफ, राजकोट, 28 जनवरी 2025
  • 0 रन बनाये इंग्लैंड के खिलाफ, पुणे, 31 जनवरी 2025
  • 2 रन बनाये इंग्लैंड के खिलाफ, वानखेडे, 2 फरवरी 2025

यह भी पढ़ें:

Virat Kohli: बस ड्राइवर ने दिलवाया था विराट कोहली का विकेट, रणजी मैच पर हिमांशु सांगवान का हैरतअंगेज खुलासा



Source link