<p>आज ‘वर्ल्ड कैंसर दिवस’ है. इस दिवस की शुरुआत 4 फरवरी 2000 को पेरिस में हुई थी. जब ‘नई सहस्राब्दी के लिए कैंसर के खिलाफ विश्व शिखर सम्मेलन’ के दौरान ‘कैंसर के खिलाफ पेरिस चार्टर’ पर हस्ताक्षर किए गए थे. इसका उद्देश्य कैंसर के खिलाफ वैश्विक स्तर पर सहयोग को बढ़ावा देना था. भारत में कैंसर एक प्रमुख स्वास्थ्य चिंता का विषय है और कैंसर के मामलों की संख्या बढ़ रही है. वर्ल्ड लेवल पर पांच सबसे आम कैंसरों में ब्रेस्ट कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर और त्वचा कैंसर माने जाते हैं. उनके शुरुआती लक्षणों में ये शामिल हो सकते हैं.</p>
<p><strong>ब्रेस्ट कैंसर</strong><br />स्तन में एक नई गांठ या मोटा होना, त्वचा में जलन, लालिमा, निप्पल से स्राव, स्तन के आकार या आकृति में परिवर्तन. अगर किसी व्यक्ति के ब्रेस्ट में चेंजेज, भारीपन, गांठ, निप्पल का कलर बदलना, निप्पल में बदलाव, डिस्चार्ज तो यह ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. </p>
<p><strong>फेफड़ों का कैंसर:</strong><br />लगातार खांसी, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, खून की खांसी, घरघराहट, बिना किसी कारण के वजन कम होना.</p>
<p><strong>प्रोस्टेट कैंसर:</strong><br />बार-बार पेशाब आना, खासकर रात में, पेशाब शुरू करने में कठिनाई, पेशाब में खून आना, पेशाब के दौरान दर्द</p>
<p>कैंसर के बारे में अक्सर एक बात कही जाती है कि यह जानलेवा होने के साथ-साथ लाइलाज बीमारी भी है. लेकिन इस बीमारी के साथ एक खतरनाक बात यह है कि जब किसी के शरीर में कैंसर की शुरुआत होती है यानि कैंसर जब अपने फर्स्ट स्टेज में होता है तो शरीर पर इसके लक्षण दिखाई देते हैं जिसे अक्सर हम अनदेखा कर देते हैं. </p>
<p><strong>कैंसर 5 कॉमन लक्षण</strong></p>
<p>डॉक्टर्स हमेशा कहते हैं कि जिसे मामूली लक्षण समझकर लोग अनदेखा कर देते हैं बाद में पता चलता है कि वह कैंसर के शुरुआती लक्षण हैं और बाद में यही जानलेवा बन जाती है.आज हम इस आर्टिकल के जरिए कैंसर के शुरुआती लक्षणों के ऊपर विस्तार से बात करेंगे जिसे अक्सर लोग मामूली समझकर अनदेखा कर देते हैं. आज हम कैंसर के ऐसे 15 कॉमन लक्षणों के बारे में बात करेंगे जिसे ध्यान देने की जरूरत है. </p>
<p><strong>कैंसर के शुरुआती लक्षण</strong></p>
<p><strong>सर्वाइकल और ओवेरियन कैंसर के लक्षण</strong></p>
<p>अगर किसी महिला या लड़की के पीरियड्स में असमान्य रूप से अक्सर परिवर्तन दिख रहे हैं तो उन्हें डॉक्टर्स से तुरंत दिखाना चाहिए. क्योंकि इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. यह सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. </p>
<p><strong> कोलोन, प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण </strong></p>
<p>अगर बार-बार बाथरूम की आदत में बदलाव दिख रहे हैं तो यह कोलन और प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. </p>
<p><strong>ओवेरियन कैंसर</strong></p>
<p>पेट का फूलना, भारीपन अगर हफ्ते में यह बार-बार हो रहा है तो यह ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. </p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="एनर्जी का पावर हाउस है दूध-मखाना, रोज खाना शुरू कर दें तो नहीं होंगे ये दिक्कतें" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/milk-and-makhana-are-a-nutritious-combination-that-can-provide-long-lasting-energy-2876549" target="_self">एनर्जी का पावर हाउस है दूध-मखाना, रोज खाना शुरू कर दें तो नहीं होंगे ये दिक्कतें</a></strong></p>
<p><strong>लंग्स कैंसर</strong></p>
<p>अगर किसी व्यक्ति को काफी दिनों से खांसी है वह रूक नहीं रही है तो उन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. साथ ही साथ अगर व्यक्ति को सूखी खांसी है तो यह लंग्स कैंसर या टीबी के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. </p>
<p><strong>Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि <span class="skimlinks-unlinked">ABPLive.com</span> किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/habit-of-washing-hands-frequently-is-good-or-bad-know-the-answer-2875630">क्या आपको भी लग गई है बार-बार हाथ धोने वाली आदत? जान लें ये कितना सही</a></strong></p>
Source link