Wasim Jaffer On Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 5 टी20 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया. इस तरह बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव की कामयाबी का सिलसिला जारी है, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर संघर्ष करते रहे. इस सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव की टी20 ऐवरेज 43.3 से 18.4 पर आ गई. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड कप्तान के तौर पर शानदार रहा है. अब तक सूर्यकुमार यादव ने 13 टी20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें 11 जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

सूर्यकुमार यादव कप्तानी का दबाव नहीं झेल पा रहे हैं?

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव कप्तानी का दबाव नहीं झेल पा रहे हैं, लेकिन क्या सच में वह कप्तानी के दबाव में बिखर रहे हैं? बहरहाल, इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने… टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में वसीम जाफर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव दोहरी भूमिका निभा रहे हैं, इस समय कप्तानी का अतिरिक्त भार है. लिहाजा, इस बात में कोई शक नहीं कि कप्तानी का दबाव है. बतौर कप्तान आपको टीम को संभलाना होता है, खिलाड़ियों को मोटिवेट करना होता है, सपोर्ट स्टाफ के साथ तालमेल बिठानी होती है.

‘अगर आप कप्तान नहीं है तो आप महज अपनी बैटिंग या बॉलिंग…’

वसीम जाफर आगे कहते हैं कि अगर आप कप्तान नहीं है तो आप महज अपनी बैटिंग या बॉलिंग पर फोकस कर सकते हैं, उस समय आपका फोकस महज अपने खेल पर होता है, लेकिन बतौर कप्तान आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. सूर्यकुमार यादव ने कप्तान के तौर पर शानदार काम किया है. वह बतौर कप्तान अपनी भूमिका बखूबी जानते हैं. मुझे भरोसा है कि सूर्यकुमार यादव इस बात से अवगत होंगे कि अगले टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें टीम की अगुवाई करनी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2025: एक बार फिर RCB के कप्तान होंगे विराट कोहली! फ्रेंचाइजी ने दिया बड़ा अपडेट

एकदम से बदल जाएगा भारत का टी20 कप्तान? सूर्यकुमार यादव की छिनेगी कुर्सी! हैरान करने वाली आई रिपोर्ट



Source link