Sanju Samson, Rajasthan Royals: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन चोटिल हो गए. इस विकेटकीपर बल्लेबाज की उंगली में चोट लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन को पूरी तरह फिट होने में तकरीबन 5-6 सप्ताह का समय लग जाएगा. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि संजू सैमसन आईपीएल के शुरूआती कुछ मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. अब सवाल है कि अगर संजू सैमसन नहीं खेलेंगे तो राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कौन करेगा? इसके लिए कौन-कौन दावेदार है? दरअसल, वैसे तो संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में कप्तानी के कई दावेदारों का नाम आ रहा है, लेकिन हम नजर डालेंगे उन नामों पर जो रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग को मिलेगा मौका?

संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर सकते हैं. दरअसल इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में असम की अगुवाई की है. इस दौरान रियान पराग ने साबित किया कि वह कप्तान बनने के काबिल हैं. उनके अंदर एक बेहतर कप्तान बनने के सारे गुण हैं. साथ ही राजस्थान रॉयल्स के साथ रियान पराग का पिछला सीजन शानदार रहा. इस दौरान वह एक बेहतर क्रिकेटर के रूप में उभरे. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी का बागडोर संभाल सकते हैं.

शिमरन हेयमायर को मिल सकती है कप्तानी?

रियान पराग के अलावा संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी के रेस में वेस्टइंडीज के शिमरन हेटमायर मजबूत दावेदार हैं. दरअसल, यह कैरेबियन बल्लेबाज बतौर कप्तान खेल चुका है. आपको जानकर हैरानी होगी कि शिमरन हेयमायर की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इसके अलावा शिमरन हेयमायर कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुयाना अमेजन की कप्तानी कर चुके हैं. बहरहाल, इस तरह शिमरन हेटमायर के लिए कप्तानी कोई नई चीज नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-

IPL 2025: एक बार फिर RCB के कप्तान होंगे विराट कोहली! फ्रेंचाइजी ने दिया बड़ा अपडेट

एकदम से बदल जाएगा भारत का टी20 कप्तान? सूर्यकुमार यादव की छिनेगी कुर्सी! हैरान करने वाली आई रिपोर्ट



Source link