Suresh Raina Prediction On Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान कर दिया था. अब हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेन इन ब्लू की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. रोहित धीरे-धीरे अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहे हैं, जिसके देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी कर दी.
रैना ने साफ कर दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान आखिरी आईसीसी ट्रॉफी हो सकती है. इसके अलावा रैना ने कहा कि उनके लिए रन बनना भी जरूरी होगा. बाकी रैना ने इस बात का भी जिक्र किया का रोहित को उसी तरह से खेलना चाहिए जैसे वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आए थे.
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा, “जब रोहित रन बनाते हैं तो इसका असर उनकी कप्तानी पर भी दिखता है. यह कप्तान के रूप में उनकी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी हो सकती है और अगर वो जीतते हैं, तो वह (विराट कोहली के साथ) चार आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. वह पहले ही टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं और चैंपियंस ट्रॉफी जीतना एक बड़ी उपलब्धि होगी. वह ऐसा करने के लिए प्रेरित होंगे, लेकिन उनके लिए रन बनना अहम होगा.”
आगे रैना ने रोहित शर्मा के खेलने के अंदाज पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि रोहित को आक्रामक होकर खेलना चाहिए. आपने देखा कि उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में कैसी बैटिंग की थी. वह फाइनल में अटैकिंग खेल रहे थे. इसलिए मुझे लगता है कि उनकी अप्रोच वैसे ही रहेगी. सवाल यह है कि उनके साथ ओपनिंग कौन करेगा, क्या वह शुभमन गिल होंगे? मुझे याद है कि जब वो साथ में खेलते हैं, तो वे वे आक्रामक इरादा बरकरार रखते हैं.”
ये भी पढ़ें…