India Sights On Commonwealth Games 2030: ओलंपिक 2036 के लिए बोली लगा चुका भारत अब कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी पर नजर टिका रहा है. पिछले साल अक्टूबर में ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत की तरफ से आशय पत्र जमा किया गया था. अब 2030 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के 100वें संस्करण के लिए भारत की तरफ से कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) के साथ अनौपचारिक रूप से बातचीत शुरू की गई.
बता दें कि भारत में पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 2010 में किया गया था. 2010 के राष्ट्रमंडल खेल दिल्ली में हुए थे. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अहमदाबाद का नाम सबसे आगे है. इसके अलावा भुवनेश्वर भी लिस्ट में शामिल है.
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि पिछले हफ्ते, सीजीएफ अध्यक्ष क्रिस जेनकिंस और मुख्य कार्यकारी केटी सैडलियर ने भारत के कई शहरों का दौरा किया. गांधीनगर, भुवनेश्वर और नई दिल्ली में राज्य और केंद्र सरकार के मंत्रियों और सीनियर अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने अहमदाबाद और भुवनेश्वर में संभावित स्थानों का भी दौरा किया.
देहरादून में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के मौके पर जेनकिंस ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा से भी मुलाकात की, जहां संभावित भारतीय बोली पर बात हुई.
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि बातचीत के दौरान जेनकिंस ने समयसीमा तय की, जिसमें आधिकारिक रुचि व्यक्त करने की आखिरी तारीख 31 मार्च रखी गई.
रिपोर्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के हवाले से कहा गया, “सीजीएफ अध्यक्ष क्रिस जेनकिंस को हाल ही में भारत में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए बुलावा दिया गया था. इस मौका का इस्तेमाल भारत, राष्ट्रमंडल खेल भारत और राष्ट्रमंडल खेल के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए किया गया. सीजीएफ ने हाल ही में 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स और उससे आगे के लिए रुचि की अभिव्यक्ति का बुलावा दिया और अपने भारत दौरे के बीच जेनकिंस ने इस प्रोसेस के बारे में कुछ अनौपचारिक बातचीत की.”
ये भी पढ़ें…