IND vs ENG 1st ODI Nagpur, England Playing 11: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और इंग्लैंड की टीमें फुल तैयारी के लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अंग्रेजों को टी20 सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब इंग्लिश टीम वनडे सीरीज में हिसाब चुकता करना चाहेगी, लेकिन रोहित सेना के सामने यह आसान नहीं होने वाला है.
इंग्लैंड ने वनडे टीम में सीनियर बल्लेबाज जो रूट को मौका दिया है. रूट भारतीय कंडीशंस में घातक साबित हो सकते हैं. वह शानदार फॉर्म में भी हैं. भारत के खिलाफ सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में वह तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे. ओपनिंग जोड़ी में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. फिल साल्ट और बेन डकेट टी20 की तरह वनडे सीरीज में भी पारी की शुरुआत करते दिखेंगे.
जोफ्रा आर्चर और जैकब बीथल को मौका मिलना मुश्किल
टी20 सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की काफी पिटाई हुई थी. ऐसे में अब वनडे सीरीज में उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है. आर्चर भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेअसर दिखे थे. वहीं आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम का हिस्सा बनने वाले युवा जैकब बीथल को भी पहले वनडे में बाहर बैठना पड़ सकता है.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पांच नंबर पर खेल सकते हैं. वह वनडे सीरीज में मैच फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं. हैरी ब्रूक चार नंबर पर और स्पिन ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन छह नंबर पर खेलते दिख सकते हैं. गेंदबाजी में जैमी ओवरटन के साथ ब्रायडेन कार्स, मार्क वुड और गस एटकिंसन को मौका मिल सकता है. साकिब महमूद भी अंतिम ग्यारह में जगह पाने के दावेदार हैं.
भारत के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, ब्रायडेन कार्स, आदिल रशीद, गस एटकिंसन/साकिब महमूद और मार्क वुड.