IND vs ENG 1st ODI Nagpur: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इसके लिए प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मौका दिया है. वहीं दिग्गज खिलाड़ी जो रूट की लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है. रूट ने इंग्लैंड के लिए आखिरी वनडे नवंबर 2023 में खेला था. उन्होंने यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. अब उनकी वापसी हुई है.

इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को वनडे के लिए भी मौका दिया है. अगर नागपुर में गुरुवार को खेले जाने वाले मैच की प्लेइंग इलेवन देखें तो ओपनर खिलाड़ी बेन डकेट और फिलिप साल्ट को मौका दिया गया है. साल्ट और डकेट वनडे में अहम भूमिका निभा सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. हैरी ब्रूक भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. 

लिविंगस्टन-बेथेल को भी मिला मौका –

लियाम लिविंगस्टन की वजह से इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत हो जाता है. वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. लिविंगस्टन 33 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 844 रन बनाए हैं. वे एक शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं. लिविंगस्टन ने ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए 21 वनडे विकेट भी झटके हैं. जैकब बेथेल को भी मौका मिला है. वे इंग्लैंड के लिए 8 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 4 विकेट लिए हैं.

भारत के खिलाफ नागपुर वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन – बेन डकेट, फिलिप साल्ट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और साकिब महमूद

यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी अंपायर को मौका! ICC ने कैसे दे दिया भारत को झटका?





Source link