IND vs ENG 1st ODI India Probable Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी 6 फरवरी, गुरुवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिमय में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की टीम इंडिया में वापसी होगी. पहले वनडे में टीम के मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव बेंच गर्म करते हुए नजर आ सकते हैं. कुलदीप की जगह टीम में वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है. 

यह टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी वनडे सीरीज होगी. इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया टूर्नामेंट की आखिरी तैयारी करना चाहेगी. तो आइए जानते हैं कि नागपुर में खेले जाने वाले पहले वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. 

पहले वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ओपनिंग पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल नजर आ सकते हैं. फिर तीसरे नंबर पर उपकप्तान शुभमन गिल दिख सकते हैं. 

विराट कोहली नंबर चार पर उतरकर मिडिल ऑर्डर की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल नंबर पांच पर नजर आ सकते हैं. फिर नंबर छह पर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. आगे बढ़ते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नंबर सात पर दिख सकते हैं. बाकी नंबर आठ पर रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल में से एक को मौका मिल सकता है. 

फिर नंबर नौ पर वरुण चक्रवर्ती मुख्य स्पिनर के रूप में नजर आ सकते हैं. इस मुकाबले के जरिए वरुण चक्रवर्ती का वनडे डेब्यू हो सकता है. इसके बाद मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज के रूप में नजर आ सकते हैं. 

पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा/अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: ‘भारत के लिए खिलाफ सीरीज हमारे लिए…’, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जोस बटलर का बड़ा बयान



Source link