Virat Kohli IND vs ENG 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमें नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिमय में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. वहीं मुकाबले में विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. तो आइए जानते हैं कि क्यों विराट कोहली नागपुर वनडे में नहीं खेल रहे हैं. 

टॉस के वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान करते वक्त बताया कि विराट कोहली मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. रोहित ने किंग कोहली के ना खेलने की वजह बताते हुए कहा कि उन्हें पिछली रात घुटने में समस्या हो गई थी, जिसके चलते वह मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. अब देखना दिलचस्प होगा मुकाबले में विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर कौन खेलता है. 

फैंस बेसब्री से किंग कोहली की वनडे में वापसी का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि कोहली ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मुकाबला अगस्त, 2024 में खेला था. अब देखना दिलचस्प होगा कि कोहली सीरीज के दूसरे वनडे में हिस्सा लेते हैं या नहीं. 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा लेना है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से विराट कोहली टीम इंडिया का अहम हिस्सा होंगे. 

नागपुर वनडे में जायसवाल और हर्षित का डेब्यू

गौरतलब है कि नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे के जरिए टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने फॉर्मेट में डेब्यू किया. 

मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

मुकाबले में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटीकपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

 

ये भी पढ़ें…

Marcus Stoinis Retirement: मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से लिया संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया का थे हिस्सा



Source link