When Virat Kohli Last Time Missed Due To Injury: विराट कोहली इग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कि घुटने में समस्या के कारण विराट कोहली मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. यह करीब 939 दिन बाद दूसरा ऐसा मौका है कि जब विराट कोहली ने इंजरी के कारण वनडे मैच मिस किया. तो आइए जानते हैं कि इससे पहले ऐसा कब हुआ था. 

मुकाबले में टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के बाहर होने के बारे में कहा, “दुर्भाग्य से विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. उन्हें पिछली रात घुटने में समस्या हो गई थी.”

2025 से पहले इंजरी के कारण कब बाहर हुए थे कोहली?

भारतीय टीम ने 2022 जून-जुलाई में तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था. इस दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे. यह मुकाबला 12 जुलाई को केनिंगटन ओवल में खेला गया था. इसके बाद से आज यानी 6 फरवरी, 2025 को दूसरा मौका आया है जब विराट कोहली किसी तरह की इंजरी के कारण टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि फिर सीरीज के दूसरे मुकाबले में विराट कोहली ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी कर ली थी. 

विराट कोहली का वनडे करियर 

गौरतलब है कि विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में 295 वनडे खेल लिए हैं. इन मैचों की 283 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 58.18 की औसत से 13906 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 50 शतक और 72 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 183 रनों का रहा है. कोहली ने अगस्त, 2008 में वनडे डेब्यू किया था. बैटिंग के अलावा कोहली ने गेंदबाजी से भी वनडे में कुछ योगदान दिया है. उन्होंने 50 पारियों में पार्ट टाइमर के रूप में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

नागपुर वनडे में सिर्फ 24 रन बनाते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, टूट जाएगा राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड



Source link