Rohit Sharma Reaction: पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 4 विकेट से जीत मिली. बहरहाल, इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. रोहित शर्मा ने कहा कि जीत से बेहद खुश हूं, हम लंबे समय बाद वनडे फॉर्मेट में उतरे थे. मुझे लगता है कि इस मुकाबले की शुरूआत से ही हम अपनी रणनीति के मुताबिक खेलते रहे. हालांकि, इंग्लैंड की टीम ने शानदार अंदाज में आगाज किया था, लेकिन इसके बाद हमने बेहतरीन वापसी की. साथ ही भारतीय कप्तान ने मिडिल ऑर्डर और अक्षर पटेल पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
‘हम अपने मिडिल ऑर्डर में एक लैफ्ट हैंडेड बैट्समैन चाहते थे…’
रोहित शर्मा ने कहा कि हम अपने मिडिल ऑर्डर में एक लैफ्ट हैंडेड बैट्समैन चाहते थे, यह हमारी सोच थी, क्योंकि हम जानते हैं इंग्लैंड के स्पिनर मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी करने आएंगे. ऐसे में अगर आपके पास लैफ्ट हैंडेड बैट्समैन है तो आपका काम आसान हो जाता है. शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने मिडिल ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, हमने कुछ खास नहीं किया. दरअसल, हम एक टीम के तौर ज्यादा से ज्यादा चीजों को बेहतर करना चाहते हैं, हम अपनी कमजोरियों पर काम करना चाहते हैं.
पहले वनडे मुकाबले में क्या-क्या हुआ?
बताते चलें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 47.4 ओवर में 248 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य था. भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए 3 बल्लेबाजों ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 96 गेंदों पर 87 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया.
ये भी पढ़ें-