Rajasthan Royals, Sairaj Bahutule: आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, पूर्व भारतीय स्पिनर साईराज बहुतुले को राजस्थान रॉयल्स ने अपना स्पिन कोच नियुक्त किया है. हालांकि, इससे पहले भी साईराज बहुतुले राजस्थान रॉयल्स के साथ काम कर चुके हैं. इस समय वह बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काम रहे हैं, लेकिन जल्द ही राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ जाएंगे.

भारतीय टीम के साथ काम कर चुके हैं साईराज बहुतुले

जब भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ थे, तब साईराज बहुतुले ने टीम इंडिया के साथ स्पिन सलाहकार के रूप में काम किया था. इसके अलावा साईराज बहुतुले राजस्थान रॉयल्स के साथ 4 सीजन काम कर चुके हैं. वह आईपीएल 2018 सीजन से आईपीएल 2021 तक राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे. वहीं, साईराज बहुतुले ने भारत के लिए डेब्यू 1997 में श्रीलंका के खिलाफ किया था. 

अपडेट जारी है…



Source link