Shubman Gill Arshdeep Meets Bhagwant Mann: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों के लिए दुबई रवाना हो जाएगी. हालांकि टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. इस बीच बड़ा टूर्नामेंट खेलने से पहले शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने जा पहुंचे हैं. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ तस्वीर साझा की हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दोनों भारतीय खिलाड़ियों को आगामी टूर्नामेंट्स में अच्छा करने की शुभकामनाएं भी दीं.

दोनों भारतीय क्रिकेटर बीते गुरुवार सीएम भगवंत मान से मिले. मुख्यमंत्री ने अर्शदीप और गिल के टैलेंट और भारतीय टीम के प्रति उनके योगदान की तारीफ की. जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट आयोजित होने वाला है, उसके लिए भी सीएम ने दोनों क्रिकेटरों को शुभकामनाएं दी हैं. भगवंत मान ने यह भी कहा कि पूरे देश को गिल और अर्शदीप पर गर्व है.

बहुत जबरदस्त लय में हैं शुभमन गिल

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल का बढ़िया फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के 3 मैचों में दो फिफ्टी और एक शतक समेत 259 रन बनाए थे. उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में 112 रनों की शतकीय पारी खेली, जो उनके वनडे करियर का सातवां शतक भी रहा. उन्होंने 7 शतकों का आंकड़ा केवल 50 वनडे पारियों में छू लिया है. दूसरी ओर अर्शदीप सिंह की बात करें तो टी20 मैचों में लाजवाब प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे टीम में भी जगह मिली है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक ही वनडे मैच खेला, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत कब खेलेगा पहला मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी. टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को चिर पतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलेगी. हाइब्रिड मॉडल के कारण भारतीय टीम के सारे मैच दुबई में खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

भारतीय खिलाड़ी ने खुलेआम उड़ाई नियमों की धज्जियां! BCCI को चुकानी पड़ी भारी कीमत; जानें मामले की डिटेल्स





Source link