SA vs AFG Weather Report: आज चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान पहली बार खेल रहा है. जबकि साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया था. बहरहाल, कराची में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है, लेकिन सवाल है कि आज कराची का मौसम कैसा रहेगा?

आज कैसा रहेगा कराची के मौसम का मिजाज?

क्या साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान मैच के दौरान कराची में बारिश होगी? साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान मुकाबले के समय कराची का मौसम कैसा रहेगा? बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. आज कराची में बारिश के आसार नहीं हैं. हालांकि, कराची के आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावनाएं नहीं हैं. इसके अलावा कराची का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. साथ ही साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान मैच के दौरान 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी.

वहीं, कराची में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करेगी या बल्लेबाजी यह देखना मजेदार होगा. बहरहाल, आंकड़े बताते हैं कि रनों का पीछा करने वाली टीमों ज्यादा कामयाबी मिली है. अब तक इस मैदान पर कुल 79 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने कुल 37 बार जीत हासिल की है. जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम को 39 बार जीत मिली है. इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 240 रन है. जबकि दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 205 रन है. इसके अलावा इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 374 रन है. वहीं, इस मैदान का न्यूनतम स्कोर 94 रन है.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में इन खिलाड़ियों ने जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ़ द मैच खिताब

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक- टॉप-5 में कितने भारतीय



Source link