Salary Expenditure: भारत में लोग अपनी सैलरी का 33 परसेंट से ज्यादा EMI देने में खर्च कर देते हैं. इसका खुलासा ‘हाऊ इंडिया स्पेंड्स: ए डीप डाइव इनटू कंज्यूमर स्पेंडिंग बिहेवियर’ की रिपोर्ट में हुआ है. भारत की सबसे बड़ी B2B SaaS फिनटेक कंपनी Perfios ने  PwC इंडिया के साथ मिलकर 19 फरवरी को यह रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में बताया कि भारत में लोग अपनी कमाई का कितना हिस्सा कहां खर्च करते हैं? 

इंडियन कंज्यूमर्स के बिहेवियर पैटर्न का आकलन लगाने के लिए 30 लाख से अधिक कंज्यूमर्स पर सर्वे किया गया. इसमें महानगरों से लेकर तीसरी कैटेगरी के शहरों में रहने वाले ऐसे लोगों को शामिल किया गया, जिनकी सैलरी 20 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक है. 

1. EMI पर इतना खर्च कर लोग

  • सर्वे के नतीजे से पता चला कि भारत में लोग अपनी आय का 33 परसेंट से ज्यादा हिस्सा लोन की EMI चुकाने में खर्च कर देते हैं.  

2. जरूरत की चीजों पर इतना बैठ रहा खर्च

  • इस लिस्ट में जरूरी खर्च दूसरे नंबर पर है, जिसमें घर का किराया, बिजली बिल जैसी चीजें शामिल हैं. इन पर लोग अपनी कमाई का 39 परसेंट खर्च कर देते हैं. 
  • अपनी कमाई का 32 परसेंट लोग खाने-पीने की चीजों और पेट्रोल वगैरह पर खर्च कर रहे हैं. 
  • वहीं 29 परसेंट हिस्सा लाइफस्टाइल और शौक से जुड़े खर्चों (विवेकाधीन खर्च) में चला जाता है. 

3. लाइफस्टाइल पर खर्च

  • भारत में लोग फैशन, पर्सनल केयर और शॉपिंग पर सबसे ज्यादा खर्च करते हैं. कमाई का 62 परसेंट हिस्सा इन पर जाता है. 

4. खाने-पीने पर खूब जा रहा पैसा

  • अब सैलरी बढ़ेगी तो खर्च भी बढ़ेगा. जैसे-जैसे सैलरी बढ़ रही है वैसे-वैसे बाहर जाकर खाने या घर बैठे ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने फ्रीक्वेंसी भी रही है. लोग इन पर भी अपनी कमाई का एक मोटा हिस्सा खर्च कर रहे हैं. 

5. ऑनलाइन गेमिंग पर खर्च

  • सर्वे में यह देखा गया कि 20,000 रुपये से कम कमाने वाले लोग ऑनलाइन गेमिंग पर सबसे ज्यादा 22 परसेंट खर्च कर रहे हैं. जैसे-जैसे कमाई बढ़ती जाती है वैसे-वैसे ऑनलाइन गेमिंग पर खर्च करने वालों की संख्या भी घटती जाती है. 75,000 रुपये से ज्यादा कमाने वाले सिर्फ 12 परसेंट ही ऑनलाइन गेमिंग पर खर्च करते हैं. 

6. पेमेंट करने का तरीका

  • जरूरी चीजों पर खर्च के लिए लोग आमतौर पर  ECS (इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस) का इस्तेमाल करते हैं, जबकि लाइफस्टाइल और जरूरत की चीजों पर खर्च के लिए UPI से पेमेंट अधिक करते हैं. 

ये भी पढ़ें:

Tesla का जिक्र आते ही धड़ाम से गिरा शेयर मार्केट, M&M के शेयरों में आई भारी गिरावट; आखिर क्यों?



Source link