IND vs PAK Champions Trophy Match: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दो चिर प्रतिद्वंदियों की इस भिड़ंत पर पूरा क्रिकेट जगत नजरें गढ़ाए बैठा है, क्योंकि भारत-पाक मैच अक्सर दर्शकों की संख्या और व्यूवरशिप के नए रिकॉर्ड कायम करता रहा है. चूंकि यह मैच बहुत पास आ गया है, इसलिए फैंस जानना चाह रहे होंगे कि वो टिकट कैसे खरीद सकते हैं?

यह बात आपको ध्यान में रखनी चाहिए कि जब भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हुई तो सारे के सारे टिकट चंद मिनटों में बिक गए थे. इस भिड़ंत के लिए बढ़ती मांग के कारण ICC एक्स्ट्रा टिकट जारी करने पड़े थे. आपको बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कुल 30 हजार लोग समा सकते हैं. यहां आइए जानते हैं कि आप अब भी भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट कैसे खरीद सकते हैं?

कैसे खरीदें भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट?

अगर आप भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का टिकट खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ICC चैंपियंस ट्रॉफी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जना होगा. टिकट खरीदने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, जिसमें उपभोक्ता को अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होती हैं. पर्सनल डिटेल्स में नाम से लेकर मेल-आईडी और फोन नंबर भी सम्मिलित होता है. रजिस्ट्रेशन के बाद आप चुन सकते हैं कि आपको किस स्टैंड में बैठकर मैच देखना है.

भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट खरीदने के लिए आपको वेबसाइट पर ‘दुबई में होने वाले मैच’ के सेक्शन पर क्लिक करना होगा. टिकट खरीदने के लिए पासपोर्ट नंबर भरना होगा और एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 4 ही टिकट खरीद सकता है. एक बार टिकट बुक होने पर आपको डिजिटल टिकट मेल-आईडी के माध्यम से भेज दिया जाएगा.

कितनी होगी टिकट की कीमत?

भारत और पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले मैच का टिकट प्राइस करीब 12,000 रुपये से शुरू है. प्रीमियम और ग्रैंड लाउंज का टिकट खरीदने के लिए आपको काफी भारी कीमत चुकानी होगी. भारत-पाकिस्तान मैच का सबसे महंगा टिकट 47,300 रुपये में बिक रहा है.

यह भी पढ़ें:

बहुत बड़ी है राइवलरी, भारत-पाक मैच से कम नहीं होगा रोमांच; चैंपियंस ट्रॉफी में कल भी है ‘महामुकाबला’



Source link