AUS vs ENG Head To Head Stats & Records: आज चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी. इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है? क्या वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीत पाएगी? इससे पहले पिछले दिनों भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से करारी का हार का सामना करना पड़ा था.

इन बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरेगी वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरेगी. हालांकि, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी आक्रमण को खतरनाक माना जा रहा है. वहीं, इंग्लैंड की बात करें तो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में अंग्रेज बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने निराश किया था. भारतीय गेंदबाजों के आगे अंग्रेज बल्लेबाज पूरी तरह बेबस और लाचार नजर आए थे. बहरहाल, आज यह देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंग्रेजों का प्रदर्शन कैसा रहता है?

वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

वहीं, आंकड़े बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. अब तक वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का 160 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 90 बार हराया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड को 65 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा 2 मुकाबले टाई रहे हैं. साथ ही 3 मैच बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ है. बताते चलें कि आज चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK Match Weather: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा दुबई में मौसम का मिजाज



Source link