India vs Pakistan Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अब दोनों दोनों टीम एक-एक मैच खेल चुकी हैं. एक तरफ टीम इंडिया अपना मैच जीती है, दूसरी ओर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को अपने पहले मैच में हार मिली थी. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच बहुत महत्वपूर्ण होगा. यहां आइए जानते हैं उन 2 बड़े बदलावों के बारे में, जो भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कर सकती है.

अर्शदीप सिंह इन, हर्षित राणा आउट

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दूसरे मुख्य तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा को टीम में जगह मिली थी. हर्षित ने अपनी पेस और बाउंस से प्रभाव छोड़ते हुए कुल 3 विकेट चटकाए थे. मगर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही यह मांग चरम पर थी कि टीम इंडिया को लेफ्ट-आर्म पेसर के साथ जाना चाहिए. पाक टीम के मेन बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम को बाएं हाथ के गेंदबाज लगातार परेशान करते रहे हैं. अर्शदीप के व्हाइट बॉल मैचों में आंकड़े सबूत हैं कि वो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में आने के हकदार हैं.

वरुण चक्रवर्ती को मिले जगह

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव को खिलाया गया था. उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में 43 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था. दुबई की पिच पर उनकी गेंदों में कोई प्रभाव नहीं दिखा था. चूंकि भारत के सारे मैच दुबई में होंगे, इसलिए टीम इंडिया को वरुण चक्रवर्ती का रुख करने के बारे में सोचना चाहिए. वरुण फिलहाल बहुत बढ़िया लय में हैं. भारत इसके अलावा 4 स्पिनरों के विकल्प के साथ भी जा सकता है, ऐसे में प्लेइंग इलेवन से एक बल्लेबाज को बाहर बैठाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार कब हुआ था भारत-पाकिस्तान मैच, कौन जीता और किसका हुआ बुरा हाल



Source link