India Masters vs Sri Lanka Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले मैच में इंडिया मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स के सामने जीत के लिए 223 का लक्ष्य रखा था. अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने 4 रन से जीत दर्ज की. मुकाबले में युवराज सिंह ने एक शानदार कैच किया, जिसे देखकर युवा युवराज की याद आ गई. युवराज सिंह अपने समय में वर्ल्ड के बेस्ट फील्डर हुआ करते थे. कुछ उसी तरह की फील्डिंग उनसे शनिवार को हुए मैच में देखने को मिली. 

इरफ़ान पठान द्वारा डाले गए 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर लाहिरू थिरिमाने जोरदार प्रहार किया. गेंद सामने बॉउंड्री की तरफ गई, जहां युवराज सिंह खड़े हुए थे. वह लाइन से थोड़ा आगे खड़े थे. युवराज ने हवा में उछालकर दोनों हाथों से शानदार कैच लपका. 

43 वर्षीय युवराज सिंह के कैच का वीडियो वायरल 

युवराज सिंह के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सभी उनकी सराहना कर रहे हैं. वैसे इस कैच के बाद इंडिया मास्टर्स के प्लेयर्स के साथ ग्राउंड पर बैठे हर शख्स ने तालियां बजाकर उनके कैच की सराहना की. स्टैंड में बैठी इरफ़ान पठान की पत्नी और सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर ने भी युवराज सिंह के लिए तालियां बजाई.

इंडिया मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को 4 विकेट से हराया 

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया मास्टर्स ने 222 रन बनाए थे. गुरकीरत सिंह ने 44, स्टुअर्ट बिन्नी ने 31 गेंदों में 68 रन बनाए. युवराज सिंह ने 31 और युसूफ पठान ने 22 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. 

इसके बाद श्रीलंका मास्टर्स ने भी शानदार बल्लेबाजी की. अंतिम पलों में लगने लगा था कि श्रीलंका बाजी मार ले जाएगी. श्रीलंका को अंतिम ओवर में 9 रन चाहिए थे. अभिमन्यु मिथुन ने 20वें ओवर में सिर्फ 4 देकर अपनी टीम को जीत दिलाई.





Source link