India vs Australia Semi Final Live Streaming: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच मंगलवार, 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारत ने लीग स्टेज के सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. अब टीम इंडिया के सामने कंगारुओं की कड़ी चुनौती होगी. ऐसे में फैंस जानना चाह रहे हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे. 

कब, कहां और कैसे लाइव देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल?

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच का टॉस दोपहर 2:00 बजे होगा, जबकि पहली गेंद 2:30 बजे फेंकी जाएगी. यह मुकाबला भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्पोर्ट्स 18 1 पर लाइव ब्रॉडकास्ट होगा. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियोहॉटस्टार ऐप्प और वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप इस मैच के सभी अपडेट्स एबीपी न्यूज की वेबसाइट एबीपी लाइव पर भी देख सकेंगे. 

दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के ODI आंकड़े

दुबई में वनडे फॉर्मेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया ने यहां अबतक कुल 9 मैच खेले हैं. इस दौरान भारत को आठ मैच में जीत मिली है, वहीं एक मैच टाई रहा है. ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी यहां अच्छा रहा है. कंगारुओं ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों में जीत मिली है, वहीं एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती. 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और स्पेंसर जॉनसन.



Source link