India Wins Champions Trophy Reaction Cricket Legends: भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया को दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं. यह इतिहास में कुल तीसरी बार है जब भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. इससे पहले भारत साल 2002 और 2013 में भी इस टूर्नामेंट को जीत चुका है. वहीं बड़े-बड़े दिग्गज भी रोहित शर्मा की कप्तानी के फैन हो गए हैं, जो अब 2 ICC ट्रॉफी जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. भारत के लिए उनसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान सिर्फ एमएस धोनी हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 ODI वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
भारतीय टीम 12 साल लंबे इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की जीत को बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट करती दिखी. भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर एक अलग सी मुस्कुराहट दिखी. अब सचिन तेंदुलकर से लेकर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर ने भी भारतीय टीम की तारीफ में कसीदे पढे हैं. अख्तर ने कहा कि भारत पिछले 10 साल की बेस्ट टीम रही है. वहीं इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने कहा कि वनडे फॉर्मेट में इस समय भारत की टक्कर की कोई टीम नहीं है. उनका कहना है कि यह बाकी टीमों पर निर्भर करता है कि वे कैसे भारत की बराबरी कर पाती हैं.
यहां देखें किसने क्या कहा
Champions Trophy CHAMPION…. Yeeeeehhhhh…. 😊🇮🇳
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 9, 2025
HINDUSTAN ZINDABAD 🇮🇳 WELL DONE TEAM INDIA 🏏 🏆 #ChampionsTrophy2025
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 9, 2025
The best team of the tournament has won the Champions Trophy. That too without dropping a single match!! #India #championstrophy2025 pic.twitter.com/KUytSNyQi7
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 9, 2025
Let’s be honest India are the best team in the world in white ball cricket by a decent margin .. Throughly deserved to Win .. T20 holders/Champions trophy holders .. Now down to rest to try and catch up .. #India
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 9, 2025
2013 memories flashing back! 🏆🇮🇳 So proud of this team for bringing home the Champions Trophy again! 🙌 What a performance — Maza aa gaya! 👏 #ChampionsTrophy #IndianCricketTeam #India🇮🇳 pic.twitter.com/VmpR1kVao2
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) March 9, 2025