Champions Trophy 2025 Final: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया. यह मुकाबला दुबई में खेला गया. टीम इंडिया स्पिनर युजवेंद्र चहल भी यह मैच देखने पहुंचे थे. चहल फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. चहल के साथ एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ भी नजर आई. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. बीते दिनों चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर कई खबरें सामने आयीं.
दरअसल चहल दुबई में आरजे माहवाश के साथ दिखे. वे इससे पहले भी कई बार माहवाश के साथ दिख चुके हैं. महवाश ने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. चहल और माहवाश का क्या रिश्ता है, इस पर दोनों की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आयी है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी पोस्ट शेयर की हैं और कई तरह के रिएक्शन भी दिए हैं.
चहल-धनश्री के तलाक की खबरें –
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. धनश्री और चहल के तलाक की कई खबरें सामने आयीं. लेकिन इन दोनों ने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी. रिपोर्ट्स की मानें तो चहल और धनश्री के तलाक का केस चल रहा है. चहल पत्नी धनश्री से रिश्ते खराब होने के बाद कई बार आरजे माहवाश के साथ नजर आ चुके हैं. वे इससे पहले एक बार डिनर पर भी गए थे.
टीम इंडिया ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब –
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. उसने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 251 रन बनाए. भारत ने इसके जवाब में 49 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 Final: भारत के चैंपियन बनने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन, सबसे पहले किसे दी बधाई?