Champions Trophy 2025 India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने हर मैच के बाद टीम इंडिया उस खिलाड़ी को मेडल देकर सम्मानित कर रही थी, जिसने सबसे बेहतरीन फील्डिंग की. रविवार को भी फाइनल मैच के बाद भी एक खिलाड़ी को इस मेडल के लिए चुना गया. फील्डिंग कोच ने उस खिलाड़ी की खूब तारीफ़ की. इस मेडल के लिए दावेदार में रोहित शर्मा भी थे. भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिलने वाले इस मेडल का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया.

चैंपियंस ट्रॉफी में हर मैच के बाद मिलने वाला ये मेडल रविवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच के बाद भी दिया गया. फील्डिंग कोच टी दिलीप ने पहले रोहित शर्मा की फील्डिंग की भी तारीफ की और उन्हें इस मेडल के लिए दावेदार बताया. इससे पहले दावेदार के रूप में उन्होंने रवींद्र जडेजा का नाम लिया. 

रवींद्र जडेजा ने जीता बेस्ट फील्डिंग का मेडल

टी दिलीप ने रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए उन्हें बेस्ट फील्डिंग का मेडल पहनाया. इसके बाद जडेजा ने उन्हें जोर से गले लगा लिया. इससे पहले दिलीप ने जडेजा को लेकर कहा कि फाइनल मैच में उनकी फील्डिंग शानदार रही. उनके मूव, उनके बुलेट की गति से आने वाला थ्रो, काबिले तारीफ था.

फाइनल में भारतीय टीम से छूटे थे थे कई कैच

हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के कई खिलाड़ियों ने कैच छोड़े. शमी से उनकी ही गेंद पर रचिन का कैच छूट गया था. इसके बाद रचिन का ही कैच श्रेयस अय्यर से भी छूट गया था. कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल से भी फाइनल मैच में कैच छूटे थे.

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर अपना तीसरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. इससे पहले टीम ने 2002 (श्रीलंका के साथ साझा विजेता) और 2013 में ये टूर्नामेंट जीता था. ये टीम इंडिया की 7वीं आईसीसी ट्रॉफी है.

 





Source link