MI vs RCB Score First Innings: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 199 रन बना दिए हैं. आखिरकार RCB की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का 5 पारियों से चला आ रहा अर्धशतक का सूखा समाप्त हो गया है. मंधाना ने 53 रन की पारी खेली, उनके अलावा एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने भी दमदार अर्धशतक लगाया. बताते चलें कि यह डब्लूपीएल 2025 में लीग स्टेज का आखिरी मैच है, जिसमें बेंगलुरु टीम लगातार 5 हार झेलने के बाद अपनी साख बचाने उतरी है.

RCB लड़ रही साख की लड़ाई

RCB को कप्तान स्मृति मंधाना और सब्भिनेनी मेघना ने बहुत शानदार शुरुआत दिलाई. मेघना ने 13 गेंद में 26 रन की तूफानी पारी खेली, वहीं कप्तान मंधाना के बल्ले से 37 गेंद में 53 रन की पारी निकली. एलिस पेरी शुरुआत से ही बेंगलुरु टीम की संकटमोचक बनी रही हैं, इस बार भी उन्होंने नाबाद 49 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया. उनके अलावा रिचा घोष भी पिछले मुकाबलों में निरंतर बढ़िया प्रदर्शन करती रही हैं. उन्होंने 36 रन बनाए.

आखिरी 4 ओवर में बने 65 रन

एक समय लग रहा था जैसे बेंगलुरु की टीम 165-170 के स्कोर तक ही पहुंच पाएगी. टीम का स्कोर 16 ओवरों में 134 रन था, लेकिन यहां से जॉर्जिया वेयरहैम का जो तूफान आया, उसमें MI के अच्छे-अच्छे गेंदबाज उड़ते दिखाई दिए. आखिरी 4 ओवरों में आरसीबी ने कुल 65 रन बना डाले. इस बीच वेयरहैम ने महज 10 गेंद में 31 रनों की धुआंधार पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया.

मुंबई के लिए आखिरी ओवर में अमेलिया केर गेंदबाजी करने आईं. एलिस पेरी और जॉर्जिया वेयरहैम ने उनके ओवर में मिलकर कुल 21 रन बटोरे. इस ओवर में 3 चौके और एक छक्का आया. पेरी अंत में 49 रन बनाकर नाबाद लौटीं.

यह भी पढ़ें:

भारतीय क्रिकेट में फिर बवाल! अब सिक्सर किंग और विराट कोहली के बीच दरार? जानें क्या है पूरा मामला



Source link